#Farmer #Movement #KisanAndolan<br />हरियाणा में फिर से किसान आंदोलन का ऐलान हो गया है। नए साल की शुरुआत में फिर से किसान आंदोलन होने की घोषणा हो गई है। इस बार किसान आंदोलन का मुद्दा गन्ने के कम रेट का रहेगा। आंदोलन के लिए गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों को तैयार रहने की बात कही है। साथ ही गन्ने का भाव नहीं बढ़ा तो जनवरी में आंदोलन की चेतावनी दी है।<br />